शरीर , व्यक्तित्व और ज्योतिष

जन्मकुंडली के द्वारा देखे जानेवाले पहले संदर्भ शरीर को ही लें। आपको यह जानकर काफी निराशा होगी कि  किसी भी जन्मकुंडली को देखकर किसी भी ज्योतिषी के द्वारा शरीर की कद-काठी या रंग-रुप के बारे में कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं बतलाया जा सकता है , सिर्फ तुक्का लगानेवाली ही बात हो सकती है। हम सभी जानते हैं कि हमारे पूर्वज आदिमानवों का रंग-रुप बंदरों से मिलता-जुलता था , किन्तु अगर उस युग के भी किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली बनायी जाए , तो वह हमारे जैसी ही बनेगी। आज के ही जन्मकुंडली की तरह उसमें बारह खाने होंगे तथा नवग्रहों की उसी में कहीं न कहीं स्थिति होगी , फिर ऐसा कौन सा फर्क था , जिसके कारण उन सबके चेहरे बंदरों जैसे थे और आज का कोई भी व्यक्ति उनकी तरह नहीं है । आज भी एक ही समय में विकसित प्रदेशों में जन्म लेनेवाले बच्चे गोरे , लम्बे और सुंदर तथा अविकसित प्रदेशों में जन्म लेनेवाले काले , नाटे और कुरुप हो सकते हैं , दोष उनकी जन्मकुंडली में नहीं , वरन् जीन में है। इस तरह जब बच्चे के शारीरिक बनावट में युग , समय , वातावरण , परिवार आदि का महत्व है , तब फिर जन्मकुंडली के आधार पर किसी ऐसे सूत्र का निर्धारण करना काफी कठिन होगा , जिसके आधार पर यह मालूम किया जा सके कि किसी बच्चे का रंग-रुप कैसा है , कद-काठी कैसी है , नाक खडी है या चपटी , माथा चौड़ा है या पतला , कान बड़े हैं या छोटे , गरदन लम्बी है या छोटी , होठ पतले हैं या मोटे , जैसा बतला पाने का बहुत से ज्योतिषी दावा करते हैं।

          तब प्रश्न यह उठता है कि आखिर जन्मकुंडली को देखकर शरीर के बारे में क्या बतलाया जा सकता है ? जबाब यह है कि शरीर के बारे में ऐसी महत्वपूर्ण बात बतलायी जाए , जो किसी भी युग में , किसी भी प्रदेश में , और किसी भी परिवार में अवश्यंभावी रुप से उपस्थित दिखायी पड़े। शरीर के मामले में ऐसे शब्द हैं , स्वास्थ्य और आत्मविश्वास , जिसके बारे में हम जन्मकुंडली देखकर सटीक भविष्यवाणी की जा सकती हैं। किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा है या बुरा , अन्य व्यक्तिगत गुणों की वह प्रचुरता रखता हे या नहीं , शरीर पर उसका ध्यान-संकेन्द्रण है या नहीं , अपनी शारीरिक खूबियों की वजह से उसका आत्मविश्वास बना होता है या अपनी शारीरिक कमियों की वजह से उसके आत्मविश्वास में गिरावट आती है , अपनी शारीरिक खूबियो को उभारने के लिए तथा अपनी शारीरिक कमजोरियों को कम करने के लिए वह क्रियाशील रहता है या नहीं , यदि वह क्रियाशील हो , तो फिर उसका फायदा उसे मिलेगा या नहीं या क्रियाशीलता के बावजूद उसके हिस्से सिर्फ नुकसान ही रहेगा , इन सब बातों का जवाब दे पाना संभव है । साथ ही इस बात का भी उल्लेख कर पाना संभव है कि उपरोक्त प्रवृत्तियॉ किस काल में सर्वाधिक दिखायी पड़ेंगी ।

(मेरे द्वारा लिखित `गत्यात्मक झरोखे से ज्योतिष´ की पांडुलिपि से उद्धृत)

गत्यात्मक ज्योतिष द्वारा प्रकाशित

'गत्यात्मक ज्योतिष' की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य विद्या सागर महथा ज्योतिष-वाचस्पति , ज्योतिष-रत्न , ज्योतिष-मनीषी , स्वर्ण-पदक विजेता। ग्रहों के गतिज और स्थैतिज ऊर्जा को निकालने के सूत्र तथा स्वास्थ्य , धन , शिक्षा , दांपत्य-जीवन , सामाजिक-राजनीतिक स्थिति , संपत्ति और स्थायित्व से सम्बंधित धनात्मक/ऋणात्मक समय और उतार-चढ़ाव के जीवन-ग्राफ को प्रतिपादित करने के सूत्र के जनक। बहुत से ज्योतिषीय पत्रिकाओं तथा कई अप्रकाशित और अप्रकाशित पुस्तकों के लेखक। ज्योतिष के महान विद्वान् और समय-विशेषज्ञ संगीता पुरी गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञा , इंटरनेट में 10 वर्षों से ब्लॉग लेखन सक्रिय , सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचान , 'गत्यात्मक ज्योतिष' को परिभाषित करते हुए एक पुस्तक की लेखिका , २०१६ में महिला-बाल-विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी जी द्वारा #100womenachievers और महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी द्वारा आयोजित भेज में शामिल हो चुकी हैं। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री रमेश पोखरियाल जी के द्वारा 'परिकल्पना-सम्मान' तथा झारखण्ड की गवर्नर श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 'अपराजिता सम्मान' से इन्हे सम्मानित किया गया । अमर ज्योति गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञ , ज्योतिष काउंसलर , प्रभावशाली ढंग से बुद्धिजीवी और हाई प्रोफाइल लोगों के जीवन-ग्राफ का विश्लेषण करते हुए गोचर को देखते हुए भविष्यवाणी करने में सफल रहे हैं। शालिनी खन्ना गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञा , धनबाद में दैनिक हिन्दुस्तान पत्र की ज्योतिषीय काउंसलर , प्रसिद्ध समाज-सेविका , कुछ दैनिक और मासिक पत्रों में सटीक भविष्यवाणियां करने वाली अच्छी लेखिका , लाइफ-ग्राफ पूरा विवरण में सूक्ष्म दृष्टि रखने में सफल। अशेष कुमार गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञ

33 विचार “शरीर , व्यक्तित्व और ज्योतिष&rdquo पर;

  1. Manik Chandra Srivastava
    Date Of Birth :- 17th March 1970 06:15 PM At Jaunpur (Uttar Pradesh)
    Sir,
    I want to know about my carrier. present time I am working at Prism Cement Limited Lucknow in MIS job but I am interested in Accounting Job as per my academic carrier and I have also 4 years experience in accounting sector. Kindly advice me what is the time when I can change my job and also indicate the peak point of our progress.
    Thanking You.

  2. Manik Chandra Srivastava
    Date Of Birth :- 17th March 1970 06:15 PM At Jaunpur (Uttar Pradesh)
    Sir,
    I want to know about my carrier. present time I am working at Prism Cement Limited Lucknow in MIS job but I am interested in Accounting Job as per my academic carrier and I have also 4 years experience in accounting sector. Kindly advice me what is the time when I can change my job and also indicate the peak point of our progress.
    Thanking You.

  3. D.O.B. – 26th January, 1980

    T.O.B. – 06:05 AM

    P.O.B. – DELHI

    Presently I am jobless from last months (november’08), when i will get a good and secure job. i want to know about my carrier and marriage (love or arrange), money, health and also about DEATH (b’coz my lungs are damaged). Pls reply me, i’ll very thankful to you.

    Thanks and Regards,
    Indresh

  4. D.O.B. – 26th January, 1980

    T.O.B. – 06:05 AM

    P.O.B. – DELHI

    Presently I am jobless from last four months (november’08), when i will get a good and secure job. i want to know about my carrier and marriage (love or arrange), money, health and also about DEATH (b’coz my lungs are damaged). Pls reply me, i’ll very thankful to you.

    Thanks and Regards,
    Indresh

  5. D.O.B. – 26th January, 1980

    T.O.B. – 06:05 AM

    P.O.B. – DELHI

    Presently I am jobless from last months (november’08), and I was given some money to someone which he doesn’t return me. Due to this, I am under LOAN for Rs. 90000/-. so I want to know will that person return my money or not ? and when I’ll get the job so i can remove my loan. Pls reply me, i’ll very thankful to you.

    Thanks and Regards,
    Indresh

  6. Hi,

    I am Amit. My DOB is 30/09/1979. at 09:04pm.
    My Rashi name is “Tumeshwar Prasad”.
    Recently i have got job in it field. For a long time i am leaving alone so i also feel a need of partner which i could not find.
    My current position need 1 to 2 year for careear point of view
    and i want a partner for my self. Although my parents looking for my lifepartner, but i am unable to decide that whether i should wait for my career or should get marry. I have also gone throuth horoscope where it is mentioned that my luck will grownup after marrige, but i have no exact information to decide about matter.
    Please give me exact suggesion about the matter. I want to know when i’ll get marry and Whether it will be happiness for my life.

    Thanks and Regards,
    Amit

Leave a reply to suresh kr.sharma जवाब रद्द करें

मानसिक हलचल

प्रयागराज और वाराणसी के बीच गंगा नदी के समीप ग्रामीण जीवन। रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक पद से रिटायर अफसर। रेल के सैलून से उतर गांव की पगडंडी पर साइकिल से चलता व्यक्ति।

आराधना का ब्लॉग

'अहमस्मि'- अपनी खोज में

GATYATMAK JYOTISH

BY WHICH ACCURATE PREDICTION CAN BE DONE

Gatyatmak Jyotish

Your Guide To The Future